
What Is Server ? सर्वर क्या है और सर्वर के प्रकार पूरी जानकारी हिंदी में – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी ? एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है आपके अपने आर्टिकल पर जहां आज हम आपको कंप्यूटर से जुड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे ।
दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सर्वर क्या है और सर्वर कितने प्रकार के होते हैं इस बारे में बताएंगे । दोस्तों अगर आप भी जानकारी पाने के इच्छुक हो तो आप हमारा आर्टिकल आखिरी तक पढ़िए ।
Table of Contents
सर्वर क्या है ? What Is Server ?
दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके सामने सर्वर शब्द जरूर आता होगा। कभी-कभी जब आप बैंक जाते हैं या अन्य कई स्थानों पर जाते हैं जहां ऑनलाइन कोई कंप्यूटर से काम होता है वहां भी सरवर चले जाते हैं जिससे पूरा कनेक्शन ठप हो जाता है और पूरा काम रुक जाता है।
ऐसे में आप सभी लोग यह सोचते होंगे कि आखिर सर्वर होता क्या है और इसकी क्या जरूरत होती है ?तो आज हम आपका यही डाउट क्लियर करेंगे और आपको सर्वर के बारे में बताएंगे ।
What Is Server सर्वर का अर्थ एक तरह से कंप्यूटर सिस्टम ही है। अगर हम आपको और साधारण भाषा में बताएं तो सरवर एक तरह का कंप्यूटर होता है जिसका मुख्य कार्य अन्य कंप्यूटर को जो उससे जुड़े होते हैं उनको डाटा देना है । एक सरवर कंप्यूटर खुद के साथ जुड़े अन्य कंप्यूटरों को डाटा ट्रांसफर करता है।
सर्वर के प्रकार
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि सर्वर एक तरह की मशीन होती है जिसका काम अन्य कंप्यूटरों को अपने साथ जोड़ कर रखना है और उनको डाटा प्रदान करना है। सर्वर कई तरह के आते हैं । आपको इन के कुछ प्रमुख प्रकारों के बारे में बताते हैं।
Database server
दोस्तों डाटाबेस सर्वर , सर्वर के उस प्रकार को कहते हैं जिसका मुख्य काम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा को ट्रांसफर करना और एक्सेस करना है। दोस्तों बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जो स्टोरेज करने के लिए इसे सर्वर का इस्तेमाल करती है । डाटाबेस सर्वर क्वेरी लैंग्वेज को समझता है और इसी लैंग्वेज के अंतर्गत उसने डाटा एक्सेस किया जाता है ।
Web server
वेब सर्वर भी सर्वर का एक प्रमुख प्रकार है । इसका मुख्य काम वेबसाइट चलाना होता है जितनी भी वेबसाइट एक्सेस की जाती है वह web-server के द्वारा ही की जाती है । आज इंटरनेट में जितनी भी वेबसाइट मौजूद है और सभी वेबसाइट के डाटा को वेब सर्वर में ही स्टोर करके रखा जाता है।
और जब हम कोई इंफॉर्मेशन इंटरनेट की मदद से निकालते हैं तो वह web-server से ही निकल कर हमारे सामने आती है । जब हम अपनी रिक्वेस्ट का यूआरएल गूगल में डालते हैं तो वह यूआरएल वेब सर्वर से इंफॉर्मेशन लेकर हमारे सामने लाता है ।
Proxy server
Proxy server सर्वर का एक विशेष प्रकार है । यह एक गेटवे के रूप में काम करता है जो मुख्य रूप से यूज़र और इंटरनेट के बीच होता है इसका मुख्य कार्य हमारी रिक्वेस्ट पर रिस्पांस करना और उसे कंट्रोल करना है।
Ftp server
एटीपी का पूरा नाम फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल होता है आप सभी अब आप जानते हैं कि आजकल हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है और कंप्यूटर का इस्तेमाल करके हर मिनट लगभग हजारों पहले एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर भेजी जाती हैं यह फाइल फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही भेजी जाती है।
Mail server
मेल सर्वर भी सर्वर का एक विशेष प्रकार होता है यह मुख्य रूप से ईमेल के लिए काम करता है । जब हम अपनी मेल किसी दूसरे के ईमेल में भेजते हैं तो यह एक चैन के रूप में जाती है जिसे एक्सेस करने का काम मेल सर्वर का ही होता है।
Read ALso :- What is Agrostar Kisan Application. How to download?
निष्कर्ष
यह आपके लिए छोटी सी जानकारी थी जिसमें आज हमने आपको सर्वर क्या है तथा प्रमुख सर्वर के बारे में बताया। हमें उम्मीद है कि सर्वर से जुड़े आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे अगर आप इसी तरह के अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए बहुत-बहुत धन्यवाद।